रतलाम।जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव जिले के बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे. मंत्री ने पिपलिया, जोध, हनुमंतिया और पिपलोद गांव का दौरा कर अतिवृष्टि से खराब हुई फसलें और जलभराव से गिरे हुए मकानों का निरीक्षण किया. जिसके बाद प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
मंत्री सचिन यादव ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा, कहा- शिवराज कर रहे हैं राजनीति
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज पर बाढ़ को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंदसौर और नीमच जिले के दौरे को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ की वजह से आई आपदा पर राजनीति करना उचित नहीं है और पूर्व मुख्यमंत्री इस पर राजनीति कर रहे हैं.
प्रदेश भर में हो रही भारी बारिश से किसानों का हाल बेहाल है. वहीं रतलाम के बाजना, जावरा और आलोट के इलाके में भी भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद अब जिले के प्रभारी मंत्री दौरा किया और कहा मुख्यमंत्री खुद चिंतित हैं, उन्होनें प्रभावितों को मदद का ऐलान किया है. जिसमें नष्ट हुए मकानों के लिए 90 हजार और आंशिक रूप क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 40 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री भी दी जाएगी.