मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उफनते नाले में फंसी मारुति वैन, ग्रामीणों ने तीनों सवारों को बचाया

By

Published : Aug 22, 2020, 10:06 PM IST

भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, इसके बाद भी लोग पुल पार कर रहे हैं. ऐसे ही नाला पार करते समय मारुति वैन बीच में फंस गई, जिससे उसमें सवार लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई.

Maruti van in a booming stream
उफनते नाले में बही मारुति वैन

रतलाम। जिले में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है. भारी बारिश का दौर जारी है. नदी-नाले उफान पर हैं, इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी नाला पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रतलाम के लालगुवाड़ी गांव में एक वैन ड्राइवर की लापरवाही से तीन लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई. हालांकि, वक्त रहते लोगों ने उन्हें बचा लिया.

उफनते नाले में बही मारुति वैन

रतलाम के लालगुवाड़ी गांव में देर रात से हो रही बारिश की वजह से बरसाती नाल भी उफान पर था. इस दौरान रानी सिंह की तरफ से रतलाम आ रही एक वैन को ड्राइवर उफनते बरसाती नाले से पार करने की कोशिश की, लेकिन वैन पानी के तेज बहाव में बीच में ही फंस गई.

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए वैन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला. वैन को भी रस्सी बांधकर पानी से बाहर निकालने की नाकाम कोशिश की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details