मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों के पैसे का भुगतान करने के लिए नीलाम की जा रही है जेवीएल कंपनी की जमीनें, 20 साल में कइयों की हो चुकी है मौत

कोर्ट के आदेश के बाद जेवीएल कंपनी की जमीनों की नीलामी शुरू हो गयी है. जयंत विटामिन लिमिटेड के बंद हो जाने के बाद कंपनी के करीब 250 मजदूरों को उनका बकाया वेतन लेने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा है.

जयंत विटामिन लिमिटेड की जमीनों की निलामी शुरू

By

Published : Apr 18, 2019, 10:53 PM IST

रतलाम। जेवीएल के 250 से ज्यादा मजदूरों का बकाया भुगतान करने के लिए प्रशासन जेवीएल की जमीनों की नीलामी कर रहा है. नीलामी से करीब 4 करोड़ रुपये जुटाये गये है.मजदूरों की पूरी भुगतान राशि मिलने तक नीलामी प्रक्रिया हर दिन जारी रहेगी.

जयंत विटामिन लिमिटेड की जमीनों की निलामी शुरू

जयंत विटामिन लिमिटेड के बंद हो जाने के बाद कंपनी के करीब 250 मजदूरों को उनका बकाया वेतन लेने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा है. 20 सालों से लंबा इंतजार करने में कई मजूरों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि कोर्ट के आदेश पर जेविएल कंपनी की संपत्तियों की नीलामी से 40 करोड़ रुपये जुटा कर मजदूरों को उनका बकाया भुगतान किया जाना है. लेकिन अब तक 3 बार नीलामी करने के बाद भी मजदूरों के लिये पूरी राशि प्राप्त नहीं कि जा सकी है.

जयंत विटामिन लिमिटेड की जमीनों से आज की नीलामी से करीब 4 करोड़ रुपये जुटाए गए है. जबकि पूर्व की नीलामी से भी करीब 7 करोड़ रुपये ही जुटाए जा सके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details