रतलाम। जेल एडीजी सुधीर कुमार साही आज रतलाम पहुंचे जहां उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. एडीजी ने जेल कैदियों के पुनर्वास कार्यक्रम और शिक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश स्थानीय रेल अधिकारियों को दिए. दरअसल जेल वार्षिक निरीक्षण पर एडीजी रतलाम जिले के दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने रतलाम जिला कलेक्टर रुचिका चौहान और रतलाम डीआईजी के साथ जिला जेल का वार्षिक निरीक्षण किया.
एडीजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, सुधार लाने के दिए निर्देश - ADG inspected the jail
जेल एडीजी ने रतलाम जेल की व्यवस्था को चेक किया. उन्होंने खाने, रहने और शिक्षा की व्यवस्थाओं को चेक कर उन्हें और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. एडीजी ने ऑनलाइन पेशी की व्यवस्था भी चेक की और अधिकारियों को ज्यादा सुधार की बात कही.
जेल एडीजी ने किया जेल का निरीक्षण
एडीजी ने जेल के कैदियों के रहने और शिक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश स्थानीय रेल अधिकारियों को दिए हैं. वही जेल का खाना और सफाई व्यवस्था पर एडीजी खुश नजर आए. उन्होंने कैदियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वाली ऑनलाइन पेशी की व्यवस्था को भी चेक किया. साथ ही जेल अधिकारियों को और सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं.