रतलाम। जिले में एक बार फिर तेज बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण बाजना, सैलाना और जावरा क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई है. भारी बारिश के चलते एक ओर जहां प्रदेश में सभी नदी-नाले उफान पर हैं, तो वहीं पुलियों पर पानी का तेज बहाव होने के बावजूद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं.
रतलाम में एक बार फिर शुरू हुआ तेज बारिश का दौर, उफनते नाले की पुलिया पार कर जोखिम उठा रहे ग्रामीण
प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रतलाम जिले में अब तक पानी से दो दर्जन हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं.
रतलाम में जारी बारिश का दौर
जिले में इस साल पानी से हुए दो दर्जन हादसों में 10 लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद इसके ग्रामीणों ने इससे कोई सबक नहीं लिया है. वीडियो रियावन गांव का है, जहां समझाइश के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. उफनती पुलिया के ऊपर से मोटरसाइकिल और कार लोग निकाल रहे हैं.
बहरहाल उफनती नदी-नालों की पुलिया पर पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है, लेकिन आम लोग हादसे से सबक न लेते हुए जान का जोखिम उठा रहे हैं.