रतलाम। जिले की आलोट तहसील के गांव सोमचड़ी में बिजली के तार नीचे होने की वजह से चिंगारी निकली जिससे किसान के खेत में आग लग गई. जिसमें किसान के बर्तन और कंडे जलकर खाक हो गए.
लटकते तारों से किसान के खेत में लगी आग, प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान - Fire in the farmer's farm
आलोट तहसील के गांव सोमचड़ी में आग के नीचे होने के चलते एक किसान के खेत में आग लग गई. जिसमें किसान के बर्तन और कंडे जलकर खाक हो गए. वहीं प्रशासन इन लटकते हुए तार पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है
लटकते तारों से किसान के खेत में लगी आग, नहीं दे रहा कोई ध्यान
किसान राम सिंह का कहना है कि उन्होंने लाइनमैन को कई बार इस बारे में अवगत कराया था, लेकिन इसपर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. इन तारों के नीचे होने के कारण राम सिंह के भाई नरसिंह गुज्जर को करंट भी लग चुका था. किसान ने बताया कि आग में एक ट्राली बर्तन जलकर राख हो गए, आसपास मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया.