मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लटकते तारों से किसान के खेत में लगी आग, प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान - Fire in the farmer's farm

आलोट तहसील के गांव सोमचड़ी में आग के नीचे होने के चलते एक किसान के खेत में आग लग गई. जिसमें किसान के बर्तन और कंडे जलकर खाक हो गए. वहीं प्रशासन इन लटकते हुए तार पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है

Fire in the farmer's farm due to hanging wires in ratlam
लटकते तारों से किसान के खेत में लगी आग, नहीं दे रहा कोई ध्यान

By

Published : Apr 16, 2020, 11:54 PM IST

रतलाम। जिले की आलोट तहसील के गांव सोमचड़ी में बिजली के तार नीचे होने की वजह से चिंगारी निकली जिससे किसान के खेत में आग लग गई. जिसमें किसान के बर्तन और कंडे जलकर खाक हो गए.

किसान राम सिंह का कहना है कि उन्होंने लाइनमैन को कई बार इस बारे में अवगत कराया था, लेकिन इसपर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. इन तारों के नीचे होने के कारण राम सिंह के भाई नरसिंह गुज्जर को करंट भी लग चुका था. किसान ने बताया कि आग में एक ट्राली बर्तन जलकर राख हो गए, आसपास मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details