रतलाम। इन दिनों शहर मे छेड़छाड़ की वारदतें लगातार बढ़ रही हैं. लेकिन कई बार मनचलों को आशिकी भारी भी पड़ जाती है. दरअसल शहर के सैलाना बस स्टैंड पर शराब के नशे में एक मनचला युवतियों को छेड़ रहा था. उसे लगा आज कुछ नहीं होगा लेकिन दो युवतियों ने उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई ऐसी थी कि आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए.
छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ा महंगा, दो युवतियों ने की चप्पलों से पिटाई - girls taught lessons
रतलाम में एक मनचले को आशिकी भारी पड़ गई. लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने पर दो युवतियों से उस मनचले की जमकर कुटाई कर दी. अब कुटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
लड़की छेड़ोगे तो ऐसे ही पिटोगे
दरअसल युवक की पिटाई का ये वीडियो रविवार शाम का है. जहां सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र में शराब के नशे में धुत युवक ने वहां से गुजर रही दो युवतियों को अश्लील कमेंट किया था. जिसके बाद नाराज युवतियों ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी.