रतलाम। कभी रतलाम और आसपास के जिलों के लिए 'एक्सपोर्ट हब' की पहचान रखने वाला कंटेनर डिपो अब बदहाली के दौर से गुजर रहा है. कंटेनर डिपो अब बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहे कंटेनर डिपो को बंद करने के लिए भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड ने रेलवे और कस्टम विभाग को पत्र लिखा है. जिसके बाद कस्टम विभाग ने डिपो को बंद करने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे कंटेनर डिपो को कस्टम विभाग ने दी बंद करने की मंजूरी
रतलाम का कंटेनर डिपो अब बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. कभी रतलाम और आसपास के जिलों के लिए 'एक्सपोर्ट हब' कंटेनर डिपो बदहाली के दौर से गुजर रहा है.
रतलाम के पीथमपुर के पास टीही में नया कंटेनर डिपो खुलने से रतलाम के एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. वहीं कंटेनर डिपो की हर महीने होने वाली कमाई भी घटकर महज एक लाख रह गई थी, जबकि खर्च 35 लाख का था.
यही वजह है कि कमाई के चलते अब रतलाम का कंटेनर डिपो बंद होने वाला है. भारत सरकार के उपक्रम भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड को विभाग की ओर से रेलवे और कस्टम को पत्र लिखकर कंटेनर डिपो को बंद करने की जानकारी दी है. इसके बाद कस्टम विभाग की ओर से सहमति मिलने पर इसे बंद कर दिया जाएगा.