मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में तीन केंद्रों पर हुआ कोरोना टीकाकरण का रिहर्सल - रतलाम न्यूज

रतलाम में तीन अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई गई. जिसमें स्वास्थ्यकर्मी को प्रतीकात्मक वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पूरा की गई.

Corona Vaccine Dry Run
कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

By

Published : Jan 8, 2021, 1:04 PM IST

रतलाम। जिले में मेडिकल कॉलेज, बाल चिकित्सालय और अन्य चिकित्सालय में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिले के तीनों सेंटरों पर 25-25 स्वास्थ्यकर्मी को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बुलाया गया था. जहां 11:00 बजे सभी स्वास्थ्यकर्मी को प्रतीकात्मक वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पूरा की गई. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने भी ड्राई रन की मॉनिटरिंग की. आज सुबह 8:00 बजे वैक्सीन स्टोर रुम से वैक्सीनेशन केंद्र जाने की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद वैक्सीन कक्ष और ऑब्जरवेशन कक्ष में लगने वाले समय की भी मॉनिटरिंग की गई.

कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
प्रदेश के लगभाग सभी जिलों के साथ आज रतलाम में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. जिले के 3 सेंटरों पर 75 कार्यकर्ताओं को प्रतीकात्मक रूप से वैक्सीन लगाकर सफल ड्राई रन किया गया. वैक्सीनेशन के बाद कार्यकर्ता को ऑब्जर्वेशन में रखने और उनका मेडिकल रिकॉर्ड की डाटा एंट्री करने का ट्रायल भी किया गया. वही इस पूरी प्रक्रिया में लगने वाले समय की भी मॉनिटरिंग की गई. रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने ड्राई रन की इस पूरी प्रक्रिया की खुद मॉनिटरिंग की और जिले के तीनों सेंटर पर हुए सफल ड्राई रन की जानकारी वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details