मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक होते ही रतलाम में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, गर्भवती महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - रतलाम में कोरोना

रतलाम में कोरोना का कहर कम ही हो रहा था कि अनलॉक होते ही लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. हाल ही में बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसे MCH यूनिट के विशेष आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

ratlam corona case increase
रतलाम में कोरोना संक्रमित बढ़े

By

Published : Jun 4, 2020, 9:15 AM IST

रतलाम। अनलॉक 1.0 शुरू होते ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. बुधवार देर रात मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में एक और कोरोना पॉजिटिव महिला सामने आई है, जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या टोटल 43 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है. जिले में पिछले चार दिनों में 9 नए मरीज सामने आ चुके हैं, जिस वजह से 6 नए कंटेनमेंट इलाके बनाए गए हैं.

रतलाम में कोरोना संक्रमित बढ़े

ये भी पढ़ें-कोरोना मुक्त होने की उम्मीदों को लगा झटका, बीते तीन दिनों में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

बुधवार की देर रात मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में नयापुरा में रहने वाली 23 वर्षीय गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आई महिला को MCH यूनिट के विशेष आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. यहीं महिला की डिलीवरी भी करवाई जाएगी. बुधवार दोपहर को सामने आए एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें-जावरा विधानसभा में कोरोना की दस्तक, मावता के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव

रतलाम में अनलॉक शुरू होते ही रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते चार दिनों में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. जिससे अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि जिले में अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 31 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, जिससे प्रशासन को जिले के जल्दी ही कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी, लेकिन एक बार फिर नए क्षेत्रों में कोरना पॉजिटिव मरीज मिलने और प्रतिदिन नए केस आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानीयां बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details