रतलाम| CBSE ने सोमवार को 10वीं के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए हैं. जिसके बाद रतलाम की आस्था रघुवंशी ने दसवीं कक्षा में पूरे देश में 67 वां और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. आस्था रघुवंशी सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतलाम की छात्रा है.
CBSE 10th Result: 10वीं में रतलाम की आस्था रघुवंशी ने प्रदेश में किया टॉप - टॉपर
दसवीं कक्षा में रतलाम की आस्था रघुवंशी ने पूरे देश में 67वां और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. आस्था सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतलाम की छात्रा हैं.
आस्था रघुवंशी ने प्रदेश में किया टॉप
आस्था रघुवंशी सीबीएसई टॉप हंड्रेड में स्थान बनाने वाली प्रदेश की एक मात्र छात्र हैं. रतलाम के रेलवे कॉलोनी में रहने वाली आस्था के पिता मुकेश रघुवंशी रेलवे कर्मचारी हैं.
मध्य प्रदेश में टॉप करने वाली आस्था फिलहाल इंदौर में हैं और रिजल्ट की जानकारी मिलने के बाद इंदौर से रतलाम के लिए रवाना हुई हैं.
Last Updated : May 6, 2019, 6:03 PM IST