मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांड को जान से मारने के मामले में 5 लोगों पर केस दर्ज - रतलाम न्यूज

रतलाम जिले के रोजाना गांव में एक सांड को जान से मारने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया है.

Case registered on 5 people for the suspected death of a bull in ratlam
सांड की मौत के मामले में केस दर्ज

By

Published : Mar 3, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:27 PM IST

रतलाम।रोजाना गांव में महिला पर हमला करने वाले सांड की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया है. घटना 29 फरवरी की है, जब सांड ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था, जिसके बाद घायल महिला के परिजनों ने सांड को ट्रैक्टर से बांधकर रस्सी से ऐसा खींचा कि उसकी मौत हो गई और उसके बाद उसे दफना दिया गया था.

सांड की मौत के मामले में केस दर्ज

मामले की सूचना हिन्दू संगठन के एक कार्यकर्ता को लगी, तो उन्होंने रोजाना पुलिस चौकी में मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने सांड के शव को जेसीबी से खोदकर बाहर निकाला और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं जावरा एसडीएम ने भी इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

एक ओर सरकार जहां प्रदेश में गौशाला खुलवाकर मूक पशुओं को आश्रय दे रही है, वहीं सारेआम किसी जानवर को जान से मार देना सभ्य समाज में कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता है. अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में दोषियों पर क्या कार्रवाई करती है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details