रतलाम।रोजाना गांव में महिला पर हमला करने वाले सांड की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया है. घटना 29 फरवरी की है, जब सांड ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था, जिसके बाद घायल महिला के परिजनों ने सांड को ट्रैक्टर से बांधकर रस्सी से ऐसा खींचा कि उसकी मौत हो गई और उसके बाद उसे दफना दिया गया था.
सांड को जान से मारने के मामले में 5 लोगों पर केस दर्ज - रतलाम न्यूज
रतलाम जिले के रोजाना गांव में एक सांड को जान से मारने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों पर केस दर्ज किया है.
मामले की सूचना हिन्दू संगठन के एक कार्यकर्ता को लगी, तो उन्होंने रोजाना पुलिस चौकी में मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने सांड के शव को जेसीबी से खोदकर बाहर निकाला और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं जावरा एसडीएम ने भी इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
एक ओर सरकार जहां प्रदेश में गौशाला खुलवाकर मूक पशुओं को आश्रय दे रही है, वहीं सारेआम किसी जानवर को जान से मार देना सभ्य समाज में कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता है. अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में दोषियों पर क्या कार्रवाई करती है.