रतलाम।जिले के जावरा में एक अज्ञात युवक की खून से सनी लाश मिले है, जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है. आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है, मामला दशहरा मैदान, इकबाल गंज क्षेत्र का है, जहां बीती रात अज्ञात युवक को खून से सनी लाश देखकर आसपास के लोगो ने डायल हंड्रेड को सूचना दी.
जावरा में मिली अज्ञात युवक की लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी
रतलाम के जावरा में एक अज्ञात युवक की खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जावरा में मिली अज्ञात युवक की लाश
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जावरा के सरकारी अस्पताल अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले कि जांच शुरू कर दी है और प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जाहिर की है. अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.