मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम : पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील की गई सीमाएं

रतलाम जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन ने सर्तकता बढ़ा दी है. इसके लिए शहर को 9 सेक्टर में बांटा गया है और जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं.

ratlam
रतलाम

By

Published : Apr 12, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 10:12 AM IST

रतलाम। मोचीपुरा क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने तत्काल पूरे जिले में कर्फ्यू लगाते हुए सख्ती बढ़ा दी है. सख्ती के चलते पुलिस ने भी जावरो को भी 9 सेक्टर में बांट दिया है. पुलिस ने कॉलोनियों को धीरे धीरे बंद करना शुरु कर दिया है, ताकि किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही ना हो सके. ग्रामीण अंचलों में भी निगरानी समितियां बनाकर गांवों में भी सख्ती बरतना शुरु कर दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, सील की गई सीमाएं

शनिवार को लॉकडाउन के दौरान भी कई लोग अपने घरों से निकले जिन्हें पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया. किराना व्यापारियों द्वारा होम डिलीवरी की जा रही है, ताकि लोग अपने घरों में रहें और बाहर ना आएं. सीएसपी विवेक चौहान ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद शहर में सर्तकता बढ़ा दी गई है. शहर की कई ऐसी गलियां और रास्ते जो कि खुले थे, उन्हें बंद कर दिया गया है, इन रास्तों से केवल पैदल आने जाने की व्यवस्था रखी गई है.

आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जो लोग जावरा आते हैं, उन रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. रतलाम की ओर से जावरा में आने वाले वाहनों की रोकथाम के लिए मलेनी नदी के समीप नया प्वाइंट बनाया गया है, ताकि आने वाले वाहनों की जांच की जा सके.

Last Updated : Apr 13, 2020, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details