मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: 9 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन - Collector Gopal Chand

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने नौ दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है.

9 day lockdown
9 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

By

Published : Apr 8, 2021, 9:13 PM IST

रतलाम। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने नौ दिनों का लॉकडाउन लगाया है. यह लॉकडाउन नौ अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहेगा. 12 घंटों में जिले के करीब 250 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद ये घोषणा की गई है.

9 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

रतलाम कलेक्टर गोपाल चंद डाड ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगातार समझाइश के बावजूद अधिकांश लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर रहे हैं. बुधवार को मेडिकल कालेज से 109 पॉजिटिव मरीज मिले और गुरुवार को अहमदाबाद से रतलाम के 140 से अधिक कोरोना टेस्ट पॉजिटिव मिले.

बाजारों में लगी भीड़
सोशल मीडिया में लोकडाउन की खबरें फैलते ही बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ जुट गई है. बाजार में जाम जैसी स्थिति लगने लगी लगी है. रतलाम की सीमा में आने वाले हर व्यक्ति को अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाना होगा. स्वास्थ्य अनुकूल होने पर ही जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details