मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा - 6 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम के निजी बैंक के लोन एजेंट से लूट के मामले में रतलाम पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल था.

Robbery accused
लूट करने वाले आरोपी

By

Published : Sep 1, 2020, 7:07 PM IST

रतलाम।जिले में 12 दिन पहले एक निजी बैंक के लोन एजेंट से लूट के मामले में रतलाम पुलिस ने आज खुलासा किया है. वारदात कर फ़रार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया है. घटना को अंजाम देने में 6 आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल था. आरोपियों ने निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट से 1 लाख नगद, टैबलेट और मोबाइल लूट लिया था. जिसकी शिकायत फरियादी ने बिलपांक थाने में दर्ज करवाई थी.

लूट के मामले में आज एसपी गौरव तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी के देते हुए बताया कि 18 अगस्त को जिले के ग्राम मसवाड़िया जिला उज्जैन से ग्रुप लोन का कलेक्शन कर एजेंट विकास पिता मुकुदीलाल वर्मा 27 साल बिलपांक थाना क्षेत्र में भीलखेड़ा के कच्चे रास्ते पर मोटर साइकिल से जा रहा था. तभी पूर्व से घात लगाए बैठे बदमाशों द्वारा बांस के डंडे से मारपीट कर विकास से नगदी, टैबलेट मशीन, बैंक लोन के कागज, आधार कार्ड ,पैन कार्ड, लाइसेंस अन्य बैंक के कागज कुल एक लाख रूपये से अधिक की राशि का माल लूटकर भाग गए थे. जिसके बाद विकास की रिपोर्ट पर बिलपांक थाने पर मामला दर्ज किया गया.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना और साइबर सेल की मदद से मसवाड़िया जिला उज्जैन के निवासी रोहित पिता शशिकांत उर्फ शांतिलाल पाटीदार 23 वर्षीय, गोपाल सिंह पिता ईश्वर सिंह राजपूत 19 वर्षीय ,लाला उर्फ विजय सिंह पिता रतन सिंह राजपूत 19 वर्षीय, संदीप पिता रामचंद सुतार उम्र 18 वर्षीय, अजय सिंह पिता बृजपाल सिंह राजपूत 22 वर्षीय और एक नाबालिक किशोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने घटना को अंजाम देना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से लुटे हुए माल को बरामद कर लिया है. लूट के इस मामले में सराहनीय कार्य करने पर एसपी गौरव तिवारी ने बिलपांक थाना प्रभारी और उनकी टीम को 10 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details