राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में महिलाओं ने जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं ने शिकायत करते हुए बताया कि, मानपुरा ग्राम पंचायत में नालियां जाम हो गई हैं, जिसके चलते सिवेज सड़क पर बह रहा है. इसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी नालियों को साफ नहीं कराया गया, जिसके चलत घरों के सामने नालियों का पानी बह रहा है. जो रहवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है.
घरों के सामने बह रहा नाले का गंदा पानी, जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर महिलाओं ने की शिकायत - Women submitted memorandum
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में अव्यवस्थाओं को लेकर महिलाओं ने जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है. महिला का कहना है कि नालियां जाम होने के चलते पानी सड़क पर आ गया है, जो रहवासियों के लिए परेशानी कारण बन गए है.
दरअसल ग्राम पंचायत मानपुरा देव में नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जिसके चलते रहवासियों ने इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार की, इसके बावजदू कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बात से नाराज रहवासी महिलाओं ने मंगलवार को जनपद पंचात में एकत्रित होकर सीईओं को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि, सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है, वहीं बड़े-बड़े गड्ढें होने के कारण उनमें पानी भर गया है. वाहनों के निकलते समय यह गंदा पानी घरों में घुस जाता है.
मामले में रहवासियों की शिकायत सुनने के बाद सीईओ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि, जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा. साथ ही कहा कि, बुधवार को मैं खुद जाकर मौके का मुआयना करूंगा और आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा. वही महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर भी शिकायत की है. जिसमें सरपंच-सचिव द्वारा भेदभाव करने के साथ अपात्रों को योजना का लाभ देने की बात कही है.