राजगढ़। शहर के बाबा बदख्शानी की दरगाह पर हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है. उर्स में हजारों श्रद्धालु बाबा की मजार पर दुआ मांगने पहुंचते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से उर्स में आने वाली संख्या में कमी देखने को मिली. लोग भीड़ वाले इलाके में जाने से बच रहे हैं. 10 मार्च को शुरु हुआ यह उर्स का 106वां साल है.
कोरोना वायरस की वजह उर्स में नहीं आ रहे लोग, परेशान हैं दुकानदार - Baba Badakhshani's Dargah
राजगढ़ में बाबा बदख्शानी का उर्स 10 मार्च से शुरु हो गया है. उर्स का 106वां साल है, कोरोना वायरस की वजह से लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं, जिसकी वजह से मेले की रौनक गायब है.
उर्स में विदेशी सैलानी भी यहां आते हैं और मजार पर जाकर मुराद मांगते हैं. दुकानों पर ग्राहक नहीं आने से दुकानदार भी परेशान हैं. उर्स की तैयारियों को लेकर CMHO ने बताया कि, कोरोना वायरस अधिकतर विदेशी सैलानियों की वजह से देश में फैल रहा है.
विदेशियों की एयरपोर्ट अथॉरिटी और भारत सरकार द्वारा स्कैनिंग की जा रही है. जिससे यह वायरस ज्यादा ना फैले. यदि कोई विदेशी भारत आता हैं, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी जिले के चिकित्सा विभाग को इस बारे में अलर्ट पहुंचाया जाता है.