राजगढ़। खिलचीपुर में नेशनल हाइवे 52 पर एक अज्ञात वाहन ने 20 गौवंश को रौंद दिया. हादसे में 17 गौवंश की मौत हो गई, जबकि 3 गौवंश गम्भीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन के साथ फरार हो गया.
NH 52 पर अज्ञात वाहन ने 20 गौवंश रौंदा, 17 की मौत,3 घायल - crushed 20 cows
राजगढ़ में नेशनल हाइवे 52 पर एक अज्ञात वाहन ने 20 गौवंश को रौंद दिया, जिसमें 17 गौवंश की मौत हो गई, जबकि 3 गम्भीर रूप से घायल हैं.
गौवंश का इलाज करने के लिए सूचना मिलने के 3 घंटे बाद पशु डॉक्टर मौके पर पहुंचे, जिससे गुस्साए लोगों ने हाइवे पर पत्थर जमाकर हाइवे बन्द कर दिया. हाइवे पर घटना के बाद एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
इस हादसे के 2 दिन पहले ही राजगढ़ के टोल बैरियल के समीप हाइवे 52 पर एक अज्ञात वाहन ने 7 गौवंश को रौंदा था. जिसमें सभी गौवंश की मौत हो गई थी. तीन दिन में राजगढ़ में हाइवे पर अज्ञात वाहन से 24 से अधिक गौवंश की मौत हो चुकी है, जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे है कि कब तक कमलनाथ सरकार गौशालाएं खोलेंगी.