मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही पार्टी के लिए ये क्या बोल गईं उमा भारती, 'जरूरी था जोर का झटका' - Uma Bharti

भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार जनसभा और प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने बीजेपी के पुरानी हार को एक जरूरी सीख बता बैठी.

Uma Bharti said 2019 elections were BJP lesson
उमा भारती

By

Published : Oct 30, 2020, 2:50 AM IST

राजगढ़।प्रदेश में होने वाले 28 सीटों के उपचुनाव के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार जनसभा और प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने बीजेपी के पुरानी हार को एक जरूरी सीख बता बैठी. ब्यावरा में बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पवार के लिए प्रचार करने पहुंची उमा भारती बीजेपी की हार को जनता और बीजेपी दोनों के ही लिए एक जरूरी सीख बता बैठी.

जरूरी था जोर का झटका

उमा भारती ब्यावरा विधानसभा के सुठालिया में पहुंची थी, जहां सभी को संबोधित करते बातों ही बातों में अपनी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा सरकार बनी तब परिवर्तन होना शुरू हुआ और वहां परिवर्तन चलता जा रहा था और बीच में एक झटका आ गया, और यह जोर का झटका धीरे से लगा. उन्होंने कहा की झटके से भाजपा को समझ में आ गया कि हम को घमंड नहीं पालना है कि जनता हम ही को वोट करेगी, वहीं जनता को भी समझ में आ गया कि भारतीय जनता पार्टी से अच्छी पार्टी कोई नहीं है.

उमा भारती ने कहा कि कमलनाथ की सरकार बनने के बाद बीजेपी और जनता दोनों को एक दूसरे की कीमत समझ में आ गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से सबको प्यारे लगने लगे. वोट की भी कीमत समझ में आ गई और जनता की कीमत भी समझ में आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details