मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 11, 2020, 6:41 PM IST

ETV Bharat / state

राजगढ़ में कोरोना की एंट्री, एक की मौत, एक आइसोलेट

राजगढ़ जिले में बीते दिनों हुई मजदूर की मौत के बाद सोमवार को उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, वहीं उसका साथी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

Corona entry in Rajgarh
राजगढ़ में कोरोना की एंट्री

राजगढ़। ग्रीन जिलों में शामिल राजगढ़ जिले में भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. बता दें कि तीन दिन पहले महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जाने वाले एक मजदूर की जिले में संदिग्ध मौत हो गई थी. जिसके जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं उसका साथी भी कोरोना पॉजिटिव है, जिसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई है.

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, अब तक कोरोना के कहर से बचे जिलों में भी दस्तक देने लगा है. कई ग्रीन जोन अब ऑरेंज जोन में तब्दील हो चुका है. जिले में भी अब 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें से एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं दूसरा मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. बताया जा रहा है कि यह दोनों मरीज उत्तर प्रदेश के मल्हारगंज के रहने वाले हैं. यह दोनों जब महाराष्ट्र से ट्रक में बैठकर अपने घर मल्हारगंज जा रहे थे, इसी दौरान पचोर के नजदीक उदनखेड़ी में एक मजदूर की तबीयत बिगड़ी और वहीं उसने अपना दम तोड़ दिया था. जिसके बाद कुछ लोगों की मदद से उसे पचोर के अस्पताल में लाया गया, जहां से उसके शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया था.

जिला अस्पताल में मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त हुई है और वह कोरोना प्रोजेक्टिव पाया गया है. वहीं उसका साथी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना के नियमों के अनुरूप किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details