राजगढ़। नगर निकाय में अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार रिक्त पदों पर प्रशासकों को नियुक्त कर रही है. ताकि नगर निकाये के कामों को गति दी जा सके.ऐसे ही पंचायतों का कार्यकाल भी अब लगभग पूर्ण हो चुका है. इसके लिए सरकार द्वारा जहां पंचायतों में भी अब प्रशासकों की नियुक्ति की जा रही है और इसके लिए जहां जिला पंचायत सीईओ राजगढ़ द्वारा आदेश पारित किया गया है कि जल्द से जल्द पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति का काम पूरा किया जा सके.
राजगढ़ की 622 पंचायतों पर अब प्रशासकों की नियुक्ति की जानी है और वही मार्च में अब प्रशासक ही पंचायतों में कार्यभार संभालेंगे. वहीं जहां पंचायतों का परिसीमन और आरक्षण किया जा चुका है और इस बार जहां जिले में 702 पंचायतों का चुनाव जिले में किया जाना है और इससे पहले इनमें से किसी भी पंचायत का कार्य ना रुके और सरपंच की जगह प्रशासकों की नियुक्ति की जा रही है.