राजगढ़। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के 12 जिलों के 400 से ज्यादा गांवों में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. साथ ही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. कई नदियों का लगातार जल स्तर बढ़ रहा है.
भैंस चराने गए तीन युवक टापू पर फंसे, होमगार्ड की टीम ने किया रेस्क्यू
राजगढ़ जिले की अजनार नदी में अचानक बाढ़ आने की वजह से भैंस चराने गए तीन युवक टापू पर फंस गए. जिसके बाद होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित गांव पहुंचा दिया है.
वहीं राजगढ़ जिले की अजनार नदी में भी लगातार जल स्तर की बढ़ोतरी देखी जा रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के तीन युवक किला अमरगढ़ के पास ग्राम पाडल्या में भैंस चराने गए थे, इसी दौरान नदी में अचानक से उफान आ गया.
जिसकी वजह से वो तीनों एक टापू पर फंस गए. जिसके बाद होमगार्ड की टीम रेस्क्यू के लिए गांव में गई हुई थीं, लेकिन नदी में पानी का बहाव तेज होने की वजह से रात में रेस्क्यू नहीं किया गया. तीनों से लगातार फोन से संपर्क किया जा रहा था और वहां पर पानी की स्थिति का प्रशासन द्वारा जायजा लिया जा रहा था. जिसके बाद आज सुबह प्रशासन के निर्देश के अनुसार तीनों का रेस्क्यू करते हुए, उन्हें सुरक्षित वापस गांव लाया गया है.