राजगढ़। युवाओं को मादक पदार्थ की सप्लाई करने और उन्हे नशे का आदी बनाने के लिए जिले स्मैक की तस्करी लगातार जारी है. ऐसे में भोजपुर थाना क्षेत्र में स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 25 लाख की स्मैक बरामद की है. साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
राजगढ़: 25 लाख के स्मैक के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला भी शामिल - राजगढ़
राजगढ़ के भोजपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, 25 लाख की स्मैक सहित वाहन जब्त, आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और जिले में लगातार हो रही मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि राजगढ़ के भोजपुर जिले में पुलिस ने 25 लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी स्मैक की तस्करी करने अल्टो कार से राजस्थान की ओर से मध्यप्रदेश जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर भोजपुर पुलिस ने रामगढ़ जोड़ पर नाकेबंदी की और वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें से 250 ग्राम स्मैक बरामद की गई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने इस पूरे घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें पिपलिया कुलमी निवासी एक महिला दाखा बाई उम्र 50 साल, गोपाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष और पपडेल निवासी राम प्रसाद गुर्जर उम्र 48 साल शामिल हैं. इन तीनों आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस के एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि 2 दिन पहले भी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था जिसमें पुलिस ने सवा करोड़ की स्मैक के साथ दो आरोपियों को पकड़ा था.