राजगढ़।नेशनल हाइवे पर रामभक्त को धमकाने की घटना 17 जनवरी की शाम 4 से 5 बजे की है. गुजरात के कोसांबी गांव निवासी नील पटेल पिता मोहन भाई पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह गुजरात से साइकिल से अयोध्या राम मंदिर जा रहे थे. 17 जनवरी को सारंगपुर क्षेत्र से निकलकर पचोर तरफ जा रहे थे, तभी शाम करीब 4.45 बजे ग्राम चतरुखेड़ी रोड़ किनारे एक व्यक्ति मिला. उसने पूछा कि कहां जा रहे हो तो उसे बताया कि अयोध्या जा रहे हैं. ये सुनकर उसने बदसलूकी की और आगे चलकर बम से उड़ाने की धमकी दी.
गाली देने से मना किया तो तमाचा मारा :शिकायत में कहा गया है कि जब उसने गाली देने से मना किया तो उसने में मुझे चांटा मार दिया और बोला कि मेरा नाम असगर खां है. कुछ देर बाद असगर खां का लड़का भी आ गया. उसने भी गंदी गालियां दी. नील पटेल ने बताया कि इस बीच मेरा दोस्त देव पटेल आ गया. दोनों पिता -पुत्र ने उनसे कहा कि आगे से अगर यहां से निकने तो जान से खत्म कर दूंगा. इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है. सारंगपुर पुलिस थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है.