राजगढ़। बारिश के बाद जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के ग्राउंड की हालत अभी भी वैसे ही बनीं हुई है.बारिश के बाद मैदान पूरी तरह से खराब हो गया था. ग्राउंड में बड़े-बड़े कंकड़ पत्थर बाहर निकल आए, जिसकी वजह से बच्चे वहां खेल नहीं पा रहे हैं.
5 महीने बाद भी नहीं सुधर पाई ग्राउंड की स्थिति, प्रशासन अंजान - पथरीली जमीन
राजगढ़ में उत्कृष्ट विद्यालय के ग्राउंड में ठेकेदारों ने अपना अड्डा बना लिया है. ग्राउंड पर गिट्टी, पत्थर जमा कर रखा है, जिसके चलते बच्चे खेल की प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं.
जहां केंद्र से लेकर राज्य सरकार बच्चों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित कर रही है. तो वहीं जिले में बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान भी नहीं है. इस ग्राउंड के लिए जिम्मेदार एक निजी ठेकेदार और शिक्षा विभाग को आश्वासन मिला है की काम खत्म होने के बाद ग्राउंड को सही किया जाएगा साथ ही विभाग को हुए नुकसान का हर्जाना भरा जाएगा.
इन सब के बीच में जब तक ग्राउंड ठीक होगा तब तक उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की खेलने की गतिविधियों पर रोक लगी रहेगी, जुलाई सत्र से ही ये ग्राउंड खराब है. बच्चों का मैदान पथरीली जमीन में तब्दील हो गया है.