राजगढ़।शिक्षक दिवस पर राजगढ़ में एक अजीब नजारा देखने को मिला. शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बारिश के चलते सारी व्यवस्था बिगड़ गई. लेकिन कार्यक्रम में अधिकारियों के लिए तो वाटर प्रूफ टेंट लगवाया गया. लेकिन बच्चे इस दौरान बारिश में भीगते रहे.
राजगढ़ में शिक्षक सम्मान समारोह में बारिश ने डाला खलल, वाटर प्रूफ टेंट बैठे रहे शिक्षक, बच्चे बारिश में भीगते रहे - विधायक बापू सिंह तंव
राजगढ़ शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. लेकिन बारिश ने इस आयोजन में खलल डाल दिया. जिससे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें काफी अनियमितताएं देखने को मिली. पहले तो कार्यक्रम तय समय से लेट शुरु हुआ, वही कार्यक्रम में जहां अधिकारियों के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगवाया गया था, तो बच्चे और अन्य लोगों के लिए साधारण टेंट लगवाया गया था. जिससे वे पानी में भीगते रहे.
कार्यक्रम में जिले के कई शिक्षकों का सम्मान किया गया, उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव, राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर, जिला कलेक्टर निधि निवेदिता और अन्य अधिकारियों के ने सम्मानित किया.