राजगढ़।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में फंसी 5 वर्षीय मासूम को NDRF और SDRF की टीम ने लगभग 7 से 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार-बुधवार की बीती रात 3 बजे के लगभग बाहर निकाला गया. उस वक्त बच्ची की सांसे चल रही थीं. जिसके बाद इलाज के लिए उसे भोपाल के अस्पताल भेजा गया, जहां माही की मौत हो गई. बता दें कि यह घटना बोड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव का है. मंगलवार शाम को बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई थी.
खेलते वक्त गिरी थी मासूम: जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले पिपल्या रसोड़ा गांव में मंगलवार की शाम 5 बजे के लगभग अपने नाना के साथ खेत पर बच्चों के साथ खेल रही 5 वर्षीय माही पिता रवि भिलाला पुराने बोरवेल के लगभग 25 से 30 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थी. जिसकी सूचना स्थानीय लोग के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई थी. उक्त सूचना पर मौके पर पहुंची राजगढ़ की SDRF की टीम ने अपनी और से JCB सहित अन्य उपकरण मंगवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचाने सहित कैमरा डालकर उसकी गतिविधियों पर भी नजर रखी गई.