राजगढ़। राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी के नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व सीएम और भोपाल से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह शामिल हुए. नामांकन दाखिल करने के बाद इन नेताओं ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी ने किया नामांकन दाखिल, दिग्गज नेता रहे मौजूद
राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर जमकर निशाना साधा.
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खींची ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि बीजेपी वालों को काली कमाई की आदत पड़ गई है. मंत्री जयवर्धन सिंह ने मंच से कहा कि आप लोगों ने भाजपा की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर का बयान सुना होगा. शहीद हेमंत करकरे देश के लिए शहीद हो गए और वे उन पर आरोप लगा रही हैं. जयवर्धन सिंह ने ये भी कहा कि ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. जयवर्धन सिंह का कहना है कि आप लोगों को घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना होगा और इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलानी होगी.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने राजगढ़ सांसद और बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर पर तंज कसते हुए कहा कि क्या आप लोगों ने कभी अपने सांसद को देखा है और उनका विरोध तो उनके गृह नगर पचोर में भी हो रहा है.