राजगढ़। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नरसिंहगढ़ में जागरुकता रैली निकाली गई. यह रैली थाना परिसर से शुरु हुई जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई लसूडिया रामनाथ पीलूखेड़ी पर रूकी. इस रैली में थाना टीआई सहित सभी पुलिसकर्मियों ने करीब 16 किलोमीटर तक लगातार साइकिल चलाई.
कोरोना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली, लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत - कोरोना जागरुकता रैली
नरसिंहगढ़ में पुलिसकर्मियों ने कोरोना जागरुकता रैली निकाली, पुलिसकर्मियों ने 16 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया.
नरसिंहगढ़ में पुलिसकर्मियों ने कोरोना जागरुकता रैली निकाली
सभी पुलिसकर्मियों ने रैली के दौरान स्थानीय नागरिकों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया और घरों में रहने की बात कही. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने ताली बजाकर पुष्प वर्षा करते हुए पुलिस कर्मियों का स्वागत किया.