राजगढ़: 9 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - राजगढ़ समाचार
राजगढ़ जिले की पुलिस की आखों में पिछले 9 सालों से धूल झोक रहा एक आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को मुरैना जिले से गिरफ्तार किया है.
राजगढ़। 9 साल से एक आरोपी की में जुटी राजगढ़ आखिरकार आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो गई. पुलिस ने आरोपी जौरा थाना क्षेत्र जिला मुरैना से गिरफ्तार किया है. करनवास पुलिस टीम ने धरपकड में सफल प्रयास कर आरोपी को मुरैना से दबोचा है. पुलिस द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और लगातार उन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो कई वर्षो से फरार चल रहे हैं. वहीं इसी क्रम में आज करनवास पुलिस ने विगत 9 वर्ष से फरार आऱोपी वृंदावन को मुरैना से गिरफ्तार है. जहां आरोपी के विरुद्ध कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज है और वह लगातार फरार चल रहा था.