राजगढ़। जिले भर में लगातार अपराध के मामलों में इजाफा हो रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है. इसी कड़ी में बड़ी सफलता हासिल कर पुलिस ने सात तलवार, 149 तलवार के मुठ और वाहन के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
राजगढ़: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तलवार जब्त
राजगढ़ जिले में पुलिस ने सात तलवार, 149 तलवार के मुठ के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर आर्म्स एक्ट के तहत मर्ग कायम कर लिया गया है.
चार आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि अकोदिया रोड की तरफ से आ रहे आरोपी अवैध रूप से बिना नंबर की दो पहिया वाहन की मदद से तलवार और तलवार के मुठ बेचने जा रहे है, जिसके आधार पर मौका स्थल पर पहुंचकर आरोपियों सहित तलवार और वाहन को जब्त कर लिया गया.
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है, जहां चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही आगामी कार्रवाई करते हुए सभी से पूछताछ की जाएगी.