मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'CMO मुर्दाबाद', 'CMO हटाओ नगर बचाओ' लिखी तख्तियां लटकाये पहुंचे लोग तो मंत्री ने दिया ये आश्वासन

राजगढ़ जिले में नगर पालिका परिषद के सामने बड़ी संख्या में लोग गले में तख्तियां टांगे जमा हुए, जिन पर लिखा था, 'सीएमओ मुर्दाबाद, 'सीएमओ हटाओ नगर बचाओ'. जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने उन्हें योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है.

लोगों ने किया मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने प्रदर्शन

By

Published : Sep 16, 2019, 10:00 PM IST

राजगढ़। जिले के कुरावर नगर परिषद कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए और नगर परिषद सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें हटाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर वे लोग शामिल रहे, जिनके पास न तो पक्का मकान है और न ही जमीन है. फिर भी प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से उनका नाम काट दिया गया है. महिलाओं ने गले में 'सीएमओ मुर्दाबाद', 'सीएमओ हटाओ नगर बचाओ' लिखी तख्तियां टांग रखी थी.

लोगों ने किया मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने प्रदर्शन
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपनी समस्या रखी. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मकान कच्चा होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची से उनका नाम सीएमओ के इशारे पर काट दिया गया है, जबकि सहायक कर्मचारी आये दिन परेशान भी करते रहते हैं.मंत्री राज्यवर्धन ने स्थानीय लोगों की सभी मांगें मंजूर करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना का फिर से डोर टू डोर वास्तविक सर्वे करवाया जाएगा, फिर पीएम आवास की सूची की जांच करवाई जाएगी, जिन लोगों का घर कच्चा है और उनका नाम लिस्ट में नहीं है, ऐसे लोगों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा, इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन नागरिकों के लिए आवासीय पट्टे भी दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details