'CMO मुर्दाबाद', 'CMO हटाओ नगर बचाओ' लिखी तख्तियां लटकाये पहुंचे लोग तो मंत्री ने दिया ये आश्वासन - नगरीय प्रशासन मंत्री
राजगढ़ जिले में नगर पालिका परिषद के सामने बड़ी संख्या में लोग गले में तख्तियां टांगे जमा हुए, जिन पर लिखा था, 'सीएमओ मुर्दाबाद, 'सीएमओ हटाओ नगर बचाओ'. जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने उन्हें योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है.
लोगों ने किया मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने प्रदर्शन
राजगढ़। जिले के कुरावर नगर परिषद कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए और नगर परिषद सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें हटाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर वे लोग शामिल रहे, जिनके पास न तो पक्का मकान है और न ही जमीन है. फिर भी प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से उनका नाम काट दिया गया है. महिलाओं ने गले में 'सीएमओ मुर्दाबाद', 'सीएमओ हटाओ नगर बचाओ' लिखी तख्तियां टांग रखी थी.