राजगढ़।जिला अस्पताल में आज विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए कमेटी द्वारा विकलांगता का परीक्षण किया जाता है. उनकी विकलांगता के अनुसार सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. लेकिन सर्टिफिकेट को बनाने के लिए लोगों को रिश्वत देने पड़ रही है. सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे कई लोगों ने इस तरह के आरोप लगाए हैं.
राजगढ़ः विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के दौरान हुई हाथापाई, लोगों ने लगाए आरोप
राजगढ़ जिला अस्पताल दलाली का अड्डा बनता जा रहा है. विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने गए बुजुर्ग को दलालों ने पीट दिया. पैसे भी ले लिए और प्रमाण पत्र भी नहीं बना.
राजगढ़ जिला अस्पताल
लोगों का कहना है कि विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए दलालों को पैसे ने पड़ते हैं. उनके बिना यहां कोई काम नहीं होता. लेकिन शुक्रवार को तो हद हो गई. कुछ लोग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे तो उनसे हाथापाई कर दी. एक बुजुर्ग को बुरी तरह पीट दिया. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.