मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Rajgarh News एक ही घर में बार बार घुस रहे चोर, पुलिस भी हैरान, नहीं पकड़ पा रहे चोर - नहीं पकड़ पा रहे चोर

राजगढ़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक घर ऐसा है, जहां बार बार चोरी की वारदात हो रही है. पीड़ित हर बार पुलिस के पास जाता है. पहले मामले की जांच पूरी नहीं हो पाती कि अगली बार फिर चोरी हो जाती है. पीड़ित का कहना है कि चोरों की मुझसे क्या दुश्मनी है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. MP Rajgarh crime news, Thieves uncontrolled, Entering same house again, police also surprised, thieves are unable catch

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 5:04 PM IST

राजगढ़। सिटी कोतवाली क्षेत्र की श्रीराम कॉलोनी में एक घर ऐसा है, जो चोरों की पहली पसंद बना हुआ है. सुनने में बात कुछ अजीब सी लगती है लेकिन लगातार हो रही चोरी ने मकान मालिक वीरेंद्र सेन को परेशान कर रखा है. मकान मालिक वीरेंद्र सेन ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके घर पर बार- बार चोरी हो रही है.

एक ही घर में बार बार घुस रहे हैं चोर

महीने में दूसरी बार चोरी :रविवार रात भी चोरों ने घर में घुसकर समान चुरा लिया. चोरों ने 5000 रुपये नकद, मोबाइल फोन तो चुराया ही साथ ही बच्चे का स्कूल बैग भी ले गए. वीरेंद्र सेन ने बताया कि उसके निर्माणाधीन मकान में चोर लगातार सेंधमारी कर रहे हैं. महीने भर में दूसरी बार घर में चोरी हुई है.

khandwa Crime News: खंडवा में चोरों के हौसले बुलंद, दुकान के बाहर खड़ी बाइक चुरा ले गया चाेर, CCTV में कैद वारदात

रात्रि गश्त पर सवाल :चोरी की वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं. पुलिस की लापरवाही के चलते शहर में कई स्थानों पर चोरी की वारदातें हो रही हैं. सिटी कोतवाली में 70 से ज्यादा कर्मचारियों का बल है. इसके बावजूद चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. विशेषकर नशा करने वाले बदमाशों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. MP Rajgarh crime news, Thieves uncontrolled, Entering same house again, police also surprised, thieves are unable catch

ABOUT THE AUTHOR

...view details