राजगढ़। जिले में स्वास्थ सेवाओं की चरमराई हुई व्यवस्था से पहले से ही जिलेवासी परेशान हैं. वही अब जिला अस्पताल में पेयजल की साफ सफाई की चिंता भी मरीज व उनके परिजनों को करनी पड़ रही है. जिसका एक उदहारण बुधवार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर लगे हुए वॉटर कूलर के एक वायरल वीडियो के माध्यम से देखने को मिल रहा है.
पानी की टंकी में गिरी गिलहरी:इस वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर रखे हुए वॉटर कूलर का नजारा अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया जा रहा है. जिसमे देखा जा सकता है कि,कुछ महिलाएं पीने के लिए वॉटर कूलर से पानी भरती हुई नजर आ रही हैं, वही जब स्थानीय युवक वॉटर कूलर के पिछले हिस्से में चढ़ता है और वहां देखता है, तो एक मरी हुई गिलहरी वॉटर कूलर में नजर आ रही है. जो की पूरी तरह से पानी में गल चुकी है. युवक ने उक्त गिलहरी को बाहर निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन पानी में गल जाने के कारण उसके पर टूटकर उसके हाथ में आ गए.