मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! देखकर पिएं राजगढ़ जिला अस्पताल का पानी, नहीं तो हो जाएंगे बीमार - राजगढ़ पानी की टंकी में गिलहरी मरी

MP Poor Health Services: एमपी के कई सरकारी अस्पतालों ने अव्यवस्थाओं और लापरवाही की खबरें सामने आती रहती है. वहीं राजगढ़ जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा जिला अस्पताल में देखने मिला. जहां पानी की टंकी में एक गिलहरी मरी डली थी. जबकि उसी वॉटर कूलर का पानी सभी मरीज और उनके परिजन पी रहे थे.

MP Poor Health Services
पानी की टंकी में गिरी गिलहरी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 3:18 PM IST

जिला अस्पताल की पानी की टंकी में मरी गिलहरी

राजगढ़। जिले में स्वास्थ सेवाओं की चरमराई हुई व्यवस्था से पहले से ही जिलेवासी परेशान हैं. वही अब जिला अस्पताल में पेयजल की साफ सफाई की चिंता भी मरीज व उनके परिजनों को करनी पड़ रही है. जिसका एक उदहारण बुधवार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर लगे हुए वॉटर कूलर के एक वायरल वीडियो के माध्यम से देखने को मिल रहा है.

पानी की टंकी में गिरी गिलहरी:इस वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर रखे हुए वॉटर कूलर का नजारा अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया जा रहा है. जिसमे देखा जा सकता है कि,कुछ महिलाएं पीने के लिए वॉटर कूलर से पानी भरती हुई नजर आ रही हैं, वही जब स्थानीय युवक वॉटर कूलर के पिछले हिस्से में चढ़ता है और वहां देखता है, तो एक मरी हुई गिलहरी वॉटर कूलर में नजर आ रही है. जो की पूरी तरह से पानी में गल चुकी है. युवक ने उक्त गिलहरी को बाहर निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन पानी में गल जाने के कारण उसके पर टूटकर उसके हाथ में आ गए.

यहां पढ़ें...

सिविल सर्जन को दिए निर्देश: वहीं उक्त मामले को लेकर जिला अस्पताल की सीएमएचओ डॉक्टर किरन वाडिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, 'हर 3 माह में जिला अस्पताल की टंकियों की साफ सफाई की जाती है. उसी दौरान यह वाकया पेश आया की,साफ-सफाई के दौरान टंकी का ढक्कन खुला रह गया और उसमें गिलहरी गिर गई. जिसे निकाल लिया गया है और किसी की भी पानी पीने के कारण तबीयत खराब होने की सूचना नहीं है. मैंने सिविल सर्जन को उक्त लापरवाही को लेकर कड़े शब्दों में दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है की आगे से इस तरह का कृत्य नहीं दोहराया जाएगा.

Last Updated : Nov 23, 2023, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details