MP BJP CM Face: कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री, BJP के सीएम फेस को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान - BJP के सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराने राजगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी के सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. अब तोमर के इस बयान को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं. क्या तोमर ने प्रदेश में सीएम बनने की इच्छा प्रकट करने वालों को झटका दिया है या तोमर के मन में कुछ और चल रहा है. MP BJP CM Face
BJP के सीएम फेस को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान
BJP के सीएम फेस को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान
राजगढ़/भिंड।जिले की खिलचीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक हज़ारीलाल दांगी का नामांकन फॉर्म जमा कराने व रोड शो के लिए गुरुवार को राजगढ़ आए नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे पर लगाई जा रही अटकलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए पत्रकारो द्वारा मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. तोमर की इस बात से दो मतलब निकलकर सामने आ रहे हैं या तो वे वर्तमान के मुख्यमंत्री की बात कर रहे है और अगर ऐसा नहीं तो वे प्रदेश के दो बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय और गोपाल भार्गव के अरमानों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. MP BJP CM Face
कहीं विजयवर्गीय व भार्गव तो नहीं निशाने पर :बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय और गोपाल भार्गव खुद को कई बार मुख्यमंत्री बनने की मंशा जता चुके हैं. ये दोनों भाजपा नेता अपनी विधानसभा सीटों पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का यह बयान इन दोनों नेताओ के अरमानों पर पानी फेरने वाला बताया जा रहा है. बता दें कि बीजेपी की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि मुख्यमंत्री के रूप में किसी का नाम नहीं है. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. MP BJP CM Face
कांग्रेस पर बरसे :राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने हजारीलाल दांगी का नामांकन फॉर्म दाखिल कराया. इससे पहले रोड शो भी किया. सभा को संबोधित करते हुए मौजूदा भाजपा प्रत्याशियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार का चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं, बल्कि धर्म और अधर्म के बीच है. भाजपा राम मंदिर के साथ खड़ी है और कांग्रेस सनातन धर्म को मिटाने वालो के साथ खड़ी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधते हुए तोमर ने कहा कि इनके नेता भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं, कोई मुझे ये बताए कि आपको भारत कहीं से टूटा हुआ नजर आता है. MP BJP CM Face
भिंड में बीजेपी के 3 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन :भिंड ज़िले की 5 में से 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा गुरुवार को भोपाल से सीधा हेलीकॉप्टर से भिंड ज़िले की गोहद विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने पहले गोहद नगर में बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य के समर्थन में रोड शो किया और जनता से वोट की अपील की. गोहद में रोड शो करने के बाद वीडी शर्मा गोहद, मेहगाँव लहार से बीजेपी प्रत्याशियों के साथ ज़िला निर्वाचन कार्यालय पहुँचे और तीनों प्रत्याशियों के नामांकन फार्म दाखिल कराये. वहीं, इधर कांग्रेस की दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत को लेकर दिए गए वीडी शर्मा के बयान पर काउंटर करते हुए कहा है किकोई ये पूछ लो कि अगर कांग्रेस कमजोर है तो मुरैना, ग्वालियर छोड़कर चुनाव लड़ने खजुराहो क्यों गए. MP BJP CM Face