राजगढ़। जिले की खिलचीपुर तहसील की एक किराना दुकान में चोरी की कोशिश वाले युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. जहां दुकान पर रखे मोबाइल की चोरी के साथ ही नकदी उठाने के आरोप में लखोनी गांव के निवासी राकेश को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी लात, घूसे, डंडे और जूतों से जमकर पिटाई कर दी. युवकों को पकड़ने के बाद लोग उसे काफी देर तक पीटते रहे.
मोबाइल चोरी करने के आरोप में भीड़ ने चोर की जमकर की धुनाई, पुलिस ने छुड़ाया
राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील में एक युवक के किराना दुकान से मोबाइल और नकदी के चोरी करने पर लोगों ने उसे जमकर पीटा.
खिलचीपुर में चोर की पिटाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से युवक को छुड़ाया. तब भी भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और पीछे से गाली गलौज करते रहे.
मोबाइल चोरी की लगातार वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. राजगढ़ में ही पिछले दिनों पुलिस ने कुछ मोबाइल चोरों को पकड़ा था, उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल चोरी की बात भी कबूल की थी. थाना प्रभारी ने बताया की युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है, फिलहाल पूरा मामला क्या है यह जांच के बाद ही पता लगेगा.
Last Updated : Feb 23, 2020, 3:03 PM IST