राजगढ़। CAA समर्थन रैली में एएसआई और बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ बरसाने वाली कलेक्टर को विभागीय जांच में दोषी पाया है. जिसके बाद कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने भी उनसे किनारा कर लिया है और माना जा रहा है कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की सकती है. इसके संकेत सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के बयान से मिले हैं.
राजगढ़ कलेक्टर का ASI को थप्पड़ मारना गलतः मंत्री गोविंद सिंह - कलेक्टर निधि निवेदिता
सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कलेक्टर निधि निवेदिता के एएसआई को थप्पड़ मारने मामले में कहना है कि कलेक्टर को थप्पड़ मारने का अधिकार नहीं है. ये गलत है.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि चाहे महिला हो या पुरुष, इस प्रकार का काम नहीं करना चाहिए. आगे बोलते हुए मंत्री ने कहा कि कलेक्टर को हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है, इसके लिए वह निर्देश दे सकता है. कलेक्टर को लाठीचार्ज से लेकर गोली चलवाने तक का अधिकार है. इसके लिए वे कानूनन निर्देश दे सकता है. खुद किसी को थप्पड़ मारना गलत है.
बता दें जिले के ब्यावरा में 19 जनवरी को सीएए के समर्थन में रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसआई नरेश शर्मा ने शिकायत की थी कि कलेक्टर ने उन्हें थप्पड़ मारा है. एएसआई ने आरोप लगाया था कि, जब वह रैली में ड्यूटी पर थे, इसी दौरान कलेक्टर आई और गाड़ी उतरक थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद मामले की जांच की गई, जिसमें कलेक्टर दोषी पाईं गईं हैं.