राजगढ़। जीरापुर के माचलपुर में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक शादी संपन्न हुई, माचलपुर निवासी भगवान सिंह मंडलोई और नेहा दुबे की शादी रविवार को होना तय था. शादी की तैयारियां पूरी की गई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण ये शादी धूमधाम से नहीं हो पाई और बेहद सादगी से शादी की रस्में निभाई गईं.
न बैंड बाजा, न बाराती, बेहद सादगी से निभाई गई शादी की रस्में
राजगढ़ जिले में जीरापुर के माचलपुर में लॉकडाउन के कारण एक परिवार ने सीमित साधनों में शादी का आयोजन किया, इस दौरान शासन ने सभी निर्देशों का पालन करते हुए शादी की रस्में निभाई गईं.
परिजनों ने बताया कि शादी की तैयारी 2 माह पहले ही कर ली गई थी, होटल, बैंड, पत्रिका, हलवाई और सभी आवश्यक व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते शादी की परमिशन मात्र 10 से 12 लोगों की ही मिल पाई, नतीजतन वर-वधु को अपने-अपने माता पिता की उपस्थिति में मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सात फेरे लिए.
नेहा दुबे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजगढ़ शाखा माचलपुर में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं, भगवान सिंह मेडिसिन कंपनी में मेडिकल रिप्रिजेंटीटिव (एमआर) हैं, दोनों ही नव युगल दंपत्ति ने इस विवाह को कोरोना महामारी में सीमित संसाधनों के साथ शासन के निर्देशानुसार किया.