मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उधारी के पैसे नहीं देने पर दोस्त की हत्या - Khilchipur Tehsil Rajgarh

राजगढ़ जिले की खिलचीपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश की जा रही है.

man murdered in rajgarh
उधारी के पैसे नहीं देने पर दोस्त की हत्या

By

Published : Dec 31, 2020, 2:21 PM IST

राजगढ़।जिले की खिलचीपुर थाना पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने उधारी के पैसे ना देने पर अपने ही दोस्त की हत्या कर शव इंदौर के आगे मानपुर के पास रोड किनारे फेंक दिया था. फिलहाल एक अन्य आरोपी देवचंद फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

दरअसल 26 दिसंबर को बामन गांव निवासी फरियादी रोहित सेन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मामा उर्फ बने सिंह सोंधिया लापता है. जिसे आखिरी बार गांव के ही दिनेश, बनवारी, जगदीश और देवचंद के साथ देखा गया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामा की तलाश शुरू की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति के शव इंदौर के पास सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली. जब मामले की जांच की गई तो शव गुमशुदा मामा का होना पाया गया. संदेह होने पर पुलिस ने दिनेश, बनवारी और जगदीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें तीनों ने मामा की हत्या करने स्वीकार कर लिया.

आरोपियों ने बताया कि उन्हें मृतक से 20 हजार रुपए की उधारी वलेनी थी. लेकिन कई बार पैसे मांगने पर भी वह लौटा रहा था. जिसके बाद पूरी योजना बनाकर उन्होंने बिठाकर शराब पिलाई और पैसे नहीं देने की बात को लेकर उसकी हत्या कर मानपुर के पास रोड किनारे फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं एक अन्य फरार आरोपी देवचंद की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details