राजगढ़। नरसिंहगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी में लिप्त 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे ढाई लाख में बेचा था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. फरार चल रहे चार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था, जिसने चारों आरोपियों के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
राजगढ़ में नरसिंहगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इस गिरोह के सदस्यों ने एक नाबालिग को अगवा करके उसे ढाई लाख रुपए में बेच दिया था.
मानव तस्करी के चार आरोपी गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह और अनुविभागीय अधिकारी एनएस बेस के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद इस केस का खुलासा हुआ. नरसिंहगढ़ टीआई एचसी लाड़िया ने बताया कि पीड़िता की रेस्क्यू के बाद उसके बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में शिकायत दर्ज की गई है.
Last Updated : Dec 6, 2019, 4:42 PM IST