राजगढ़। राजगढ़ कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह टीएल ने बैठक ली, इस दौरान उन्होंने विभिन्न बातों पर अधिकारियों से चर्चा की और जिले में हो रहे कामों का जायजा लिया. बैठक के दौरान कलेक्टर ने ना सिर्फ कई अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, बल्की 16 से 27 सितंबर तक मनाए जाने वाले गरीब कल्याण सप्ताह के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी.
वित्तीय अनियमितताओं के चलते कलेक्टर ने राजगढ़ नगर पालिका सीएमओ की रोका वेतन वृद्धि - कलेक्टर नीरज कुमार सिंह
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली जहां उन्होंने विभिन्न बातों पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए, हो रहे कामों का जायजा लिया. साथ ही वित्तीय अनियमितताओं के नगर पालिका सीएमओ की दो वेतन वृद्धि रोकी गई.
वहीं इसी दौरान उन्होंने लगातार वित्तीय अनियमितताओं के चलते राजगढ़ नगर पालिका के सीएमओ पर नाराजगी व्यक्त की और आदेश जारी किया कि, तुरंत नगर पालिका सीएमओ की दो वेतन वृद्धि रोकी जाए.
कलेक्टर को जिले में कई अनियमितताएं देखने को मिलीं, लेकिन सबसे बड़ी अनियमितता ब्यावरा शहर में टेस्टिंग के लिए वाटर ओवरहेड बैंक की दिखी. जहां पानी भरा जा रहा था इसी दौरान टैंक से पानी का रिसाव होने लगा और टैंक का बेस जमीन पर आ गिरा, जिससे टैंक का सारा पानी बह गया, जिला कलेक्टर ने संबंधित उपयंत्री को निलंबित कर दिया है.