राजगढ़। मध्यप्रदेश में इस समय कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण लोग तेजी से संक्रमित हो रही है. वहीं कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेता प्रियव्रत सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजगढ़ जिला अस्पताल में बंद पड़े वेंटिलेटर को लेकर पत्र लिखा है.
कोविड से हो चुकी है 200 से ज्यादा मौतें
दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि राजगढ़ जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की उपलब्धता के बावजूद आज काम नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने इस बात पर जिक्र करते हुए कहा कि वेंटिलेटर बिगड़ने पर ठीक कराने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. जिससे मरीजों की मौत हो रही है. कोविड से अब तक जिले में 200 से अधिक लोग जान गवां चुके हैं. सैकड़ों लोग भोपाल और इंदौर में भर्ती है. राजगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. ऑक्सीजन और बेड से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन और जरूरी दवाइयों तक की मारामारी है. वेंटीलेटर तत्काल ठीक कराए जाने चाहिए. ऐसी परिस्थति में जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर आवश्यक उपकरण मुहैया करवाये जाने चाहिए.