मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: बंद पड़े वेंटिलेटर के लिए दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र - Digvijay Singh wrote a letter to CM Shivraj

राजगढ़ जिला अस्पताल में बंद पड़े वेंटिलेटर को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.

Digvijay Singh - CM Shivraj
दिग्विजय सिंह- सीएम शिवराज

By

Published : May 3, 2021, 6:57 AM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश में इस समय कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण लोग तेजी से संक्रमित हो रही है. वहीं कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेता प्रियव्रत सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजगढ़ जिला अस्पताल में बंद पड़े वेंटिलेटर को लेकर पत्र लिखा है.

दिग्विजय सिंह का पत्र

कोविड से हो चुकी है 200 से ज्यादा मौतें

दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि राजगढ़ जिला अस्पताल में वेंटिलेटर की उपलब्धता के बावजूद आज काम नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने इस बात पर जिक्र करते हुए कहा कि वेंटिलेटर बिगड़ने पर ठीक कराने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. जिससे मरीजों की मौत हो रही है. कोविड से अब तक जिले में 200 से अधिक लोग जान गवां चुके हैं. सैकड़ों लोग भोपाल और इंदौर में भर्ती है. राजगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. ऑक्सीजन और बेड से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन और जरूरी दवाइयों तक की मारामारी है. वेंटीलेटर तत्काल ठीक कराए जाने चाहिए. ऐसी परिस्थति में जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर आवश्यक उपकरण मुहैया करवाये जाने चाहिए.

राजगढ़ जिला अस्पताल

विपक्ष में बैठे कमलनाथ-दिग्विजय सिंह फैला रहे हैं भ्रम- विश्वास सारंग

जिम्मेदारों पर लगाया लापरवाही का आरोप

कोरोना की दूसरी लहर भयावह है और शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लगातार मरीज और मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं लेकिन जिला अस्पताल राजगढ़ में जिम्मेदारों की अनदेखी की जा रही है. वेंटिलेटर जैसे महत्वपूर्ण उपकरण का बंद होना घोर लापरवाही के संकेत हैं. जिला अस्पताल में वेंटिलेटर मशीन की उपलब्धता होने के बावजूद उनका उपयोग नहीं होना, गंभीर चिंता का विषय है. इस सम्बन्ध में प्रमुख जन प्रतिनिधियों से साथ साथ समाचार पत्रों द्वारा ध्यान आकर्षित करने के बावजूद जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा व्यवस्था ठीक करने के लिए संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.

परिजन मरीजों को भोपाल, इंदौर के अन्य चिकित्सा संस्थान में रेफर करा रहे हैं. जहां निजी अस्पताल में लोग रोजाना लाखों रुपये से लूट रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज से निवेदन करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता को बचाने के लिये आप इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेकर जिले में उपलब्ध वेंटिलेटर सहित अन्य सभी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का कष्ट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details