मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल के बढ़ते दामों पर बोले वीडी शर्मा, कहा- 'मोदी है तो मुमकिन है', प्रधानमंत्री कर रहे वैकल्पिक व्यवस्था - ETV bharat News

राजगढ़ जिले में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे है. 'मोदी है तो मुमकिन है' एथेनॉल (Ethanol) को इसके विकल्प के रूप में तैयार करने का प्रयास जारी है.

VD Sharma, State President, BJP
वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

By

Published : Sep 9, 2021, 3:55 PM IST

राजगढ़।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों (rising prices of petrol diesel) को लेकर कहा कि पहले की सरकारों ने इसको लेकर चिंता नहीं की है और इसका अल्टरनेट क्या हो सकता है. इस पर कभी भी विचार नहीं किया गया. 'मोदी है तो मुमकिन है' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. एथेनॉल (Ethanol) को इसके विकल्प के रूप में तैयार करने का प्रयास जारी है.

वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) सहित कमलनाथ (Kamal Nath) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद कहते हैं कि मैं लोगों के बीच में जाता हूं तो लोग खुद वोट नहीं देते हैं, जो व्यक्ति अपने घर में अप्रासंगिक हो चुका है और कांग्रेस अगर ऐसे घिसे-पीटे मोहरों पर दाव लगा रही है तो अच्छी बात है. यह बात उन्होंने राजगढ़ जिले में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में कहीं.

भाजपा 365 दिन रहती है एक्टिव

उपचुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा तैयार रहती है और भारतीय जनता पार्टी 365 दिन लाइव रहने वाली ऑर्गेनाइजेशन है. वह केवल राजनीति नहीं करती बल्कि सामाजिक कार्य भी करती है. भाजपा कार्यकर्ताओं के आधार पर चुनाव लड़ती है और चुनाव में जीती है. भारतीय जनता पार्टी जब चुनाव आते हैं तब वह एक्टिव नहीं होती है बल्कि 365 दिन एक्टिव रहती है और चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है वहीं उन्होंने दावा किया कि हम हमारे कार्यकर्ताओं के दम पर उपचुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीतेंगे.

लव जिहाद आतंकवाद से कम नहीं है- प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

छल कपट की राजनीति करते है कमलनाथ

वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे आदिवासियों को सहारा नहीं दे रहे हैं, बल्कि छल कपट से राजनीति करते हैं. लोगों को वोट बैंक समझकर राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस ने कभी आदिवासी जनजाति अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लोगों का कभी भला नहीं किया है. 50 सालों में बताएं कि कब उन्होंने कुछ ऐसा कार्य किया है. उन्होंने कभी ओबीसी वर्ग के लिए कभी कोई कार्य किया है यहां वह सिर्फ कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details