राजगढ़।प्रदेश केराजगढ़ में उस समय अफरातफरी मच गई, जब अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार पर भाजपा नेता ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस अधिकारी भी बल सहित पहुंचे और मामले को शांत कराया.
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
दरअसल, इन दिनों पचोर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है, जिसके चलते आज तहसीलदार राजेश सोरते नगर पालिका अमले के साथ शिवलाय रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. जहां भाजपा नेता भगवानसिंह का घर भी अतिक्रमण में था. प्रशासनिक अमले को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते देख भाजपा नेता भगवानसिंह राजपूत अपने साथियों के साथ पहुंच गए. जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.
जैसे-तैसे बची जान
तहसीलदार ने जब भाजपा नेता भगवानसिंह को समझाने की कोशिश की तो, भाजपा नेता ने अभद्रता करते हुए पास रखे पेट्रोल को तहसीलदार पर डाल दिया. जिसके बाद पेट्रोल के छींटे शरीर पर पड़ते ही तहसीलदार पीछे हट गए. वहीं, भाजपा नेता ने जिंदा जलाने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं, नेता ने पहले तहसीलदार पर और बाद में पूरे अमले पर पेट्रोल डाला. जिसके बाद पूरा अमला और अधिकारी जैसे- तैसे वहां से अपनी जान बचाकर भागे.
उमा भारती के भतीजे पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-न्याय नहीं मिलने दे रहे BJP विधायक