राजगढ़। मध्य प्रदेश की जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उनमें से एक सीट राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा भी है, जो कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन से खाली हुई है. इस सीट पर कांग्रेस ने रामचंद्र दांगी को मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने नारायण सिंह पंवार को प्रत्याशी बनाया है. दोनों दलों के नेताओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपने-अपने मुद्दे बताए.
ये भी पढ़ें:ब्यावरा विधानसभा सीटः नारायण-राम में किसकी चमकेगी किस्मत, दांव पर दिग्गी-शिवराज की साख
बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह पंवार के चुनावी मुद्दे
बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह पंवार ने बताए चुनावी मुद्दे - ब्यावरा विधानसभा में बेरोजगारी महत्वपूर्ण समस्या है. इसके लिए सर्वप्रथम कार्य किया जाएगा और रोजगार की व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा.
- ब्यावरा में एग्रीकल्चर कॉलेज की भी स्थापना आगामी वर्षों में की जाएगी, जबकि इंडस्ट्रीज लाने की कोशिश होगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
- कुंडालिया मोहनपुरा और पार्वती नदी पर एक डैम का निर्माण किया जा रहा है, जिससे इंडस्ट्री के लिए पानी की समस्या भी खत्म होगी.
- अजनार नदी की हालत इस समय काफी खराब है और वो एक गंदे नाले में तब्दील हो चुकी है, उसके लिए अब सफाई व्यवस्था से लेकर उसका चौड़ीकरण और गहरीकरण करते हुए नदी को फिर से जीवित किया जा सके, इसके लिए पूरा प्रयास होगा.
- पलायन की समस्या को रोकने की भरपूर कोशिश होगी.
कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र दांगी के चुनावी मुद्दे
कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र दांगी ने बताए चुनावी मुद्दे - रामचंद्र दांगी ने कहा कि, प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है, तो ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के हर किसान का दो लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा.
- ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण किया जाएगा.
- ब्यावरा शहर में पानी की समस्या और आसपास में रोजगार की समस्या को खत्म किया जाएगा.