राजगढ़। इस समय कोरोना वायरस की वजह से लगातार कई ऐसी दर्दनाक घटनाएं देखने को मिल रही हैं जिसमें लोग लगातार पलायन कर रहे हैं और कई मजदूर इधर से उधर जाने को मजबूर हैं. लगातार कई प्रदेशों से निकलकर जा रहे हैं. इसी दौरान कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो दिल हिला सकती हैं. ऐसी ही घटना आज राजगढ़ के नजदीक जालपा माता मंदिर के पास देखने को मिली. जब हैदराबाद से पाली राजस्थान जा रही प्रसूता की समय से पहले ही हाइवे पर डिलीवरी हो गई.
पैदल जा रही प्रसूता ने हाइवे पर दिया बच्चे को जन्म, नहीं पहुंची एंबुलेंस - Ambulance did not arrive on time
राजगढ़ के नजदीक जालपा माता मंदिर के पास हैदराबाद से पाली राजस्थान जा रही प्रसूता के समय से पहले ही हाइवे पर डिलीवरी हो गई. घंटों बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने प्रसूता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पैदल जा रही प्रसूता ने हाइवे पर दिया बच्चे को जन्म
हैरानी की बात है कि एंबुलेंस को फोन लगाने के बावजूद एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से महिला और बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया.फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.