राजगढ़। एक कलयुगी मां चार माह की मासूम को जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गयी है. घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है. अस्पताल के आला अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बच्ची का चेकअप कराकर उसे एक आश्रम में छोड़ा दिया गया है.
राजगढ़: 4 माह की मासूम को लावारिस हालत में छोड़ गयी कलयुगी मां, जांच में जुटी पुलिस - पुलिस
एक महिला दो बच्चियों के साथ अस्पताल आयी थी, जिनमें से एक एनसीआर में भर्ती थी. दूसरी बच्ची को वह अस्पताल में लावारिस हालत में छोड़ गयी है.
मामूस की मां दो बच्चियों के साथ अस्पताल पहुंची थी. एनआरसी में भर्ती बच्ची को वह लेकर चली गयी, जबकि चार माह की मासूम को अस्पातल परिसर में ही छोड़ गयी. महिला का नाम पिंकी बताया गया है. वह ऊंचा खेड़ा की रहने वाली है.
अस्पताल के सिविल सर्जन आरएस परिहार ने बताया कि महिला दो बच्चियों के साथ अस्पताल आयी थी, जिनमें से एक एनसीआर में भर्ती थी. बच्ची को अस्पताल में लावारिस हालत में छोड़ जाना आर्थिक तंगी बड़ा कारण बताया जा रहा है. मामले में पुलिस को जानकारी दे दी गयी. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि कलयुगी मां अपनी चार माह की बच्ची को आखिर क्यों छोड़ गयी.