रायसेन: सिलवानी तहसील के साईखेड़ा गांव के तालकटोरा मैदान में अखिल भारतीय शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. ग्राम वासियों के सहयोग से स्वर्गीय बाबूलाल पटेल रघुवंशी की पुण्यस्मृति में ये प्रतियोगिता होती है, जिसमें सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश टीम ने जीत हासिल की.
रायसेन: यूपी की टीम वॉलीबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची
रायसेन के सिलवानी तहसील के साईखेड़ा गांव के तालकटोरा मैदान में वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में यूपी की जीत गई.
विधायक ठाकुर रामपाल रहे अतिथि
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत कार्यक्रम में शामिल हुए. जिन्हें गांव के खेरा माता मंदिर प्रांगण से रथ से बैठाकर बैंड बाजों के साथ स्वागत करते हुए खेल मैदान को आयोजन समिति द्वारा ले जाया गया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि तरुवर सिंह राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, विजय शुक्ला का आयोजन समिति अध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी, संरक्षक रामनिवास दुबे, उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद साहू मौजूद रहे.